4 माह 7 दिन की मासूम बच्ची का घर के पीछे गड्ढे में मिला शव, अपहरण कर हत्या की आशंका

by Kakajee News

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम धाराशिव में 4 माह 7 दिन की बच्ची मानवी गोस्वामी पिता राजेश गोस्वामी का शव घर के पीछे गड्ढे में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि मासूम बच्ची को पहले अपहरण किया गया होगा और उसकी हत्या कर शव को घर के पीछे लगभग 2 फीट के गड्ढे में फेका दिया गया है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी अनुसार,, मृतका मासूम बच्ची की नानी जासु गोस्वामी ने बताया कि उसकी बेटी पूनम गोस्वामी की शादी शहडोल में की थी। वही उसकी बेटी डिलीवरी के लिए अपने मायके पहुंची थी 4 माह पहले डिलीवरी हुई थी।घटना कि सूचना मिलने मे बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वही गांव मे सन्नाटा पसर गया है

आज रविवार की दोपहर करीबन 1 बजे उसकी मां पूनम ने बच्ची को अपने पास सुलाई हुई थी वहीं तबियत खराब होने पर खुद भी गोली खा कर सो गई। इस दौरान क्या हुआ कुछ पता नहीं चला ,जब पूनम सोकर अचानक उठी तो अपनी बच्ची को खोजने लगी अपने पास नहीं मिलने पर अपनी मां जासु गोस्वामी के पास जाकर पूछने लगी जोकि बगल के दूसरे घर में सो रही थी। इस दौरान उसके पास नहीं होने पर दोनों मां बेटी ने खोजबीन शुरू की कुछ पता नहीं चला।

घटना की जानकारी पामगढ़ पुलिस को मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई इस दौरान आस पास तलाश करने पर घर के पीछे गड्ढे में पानी में तैरता हुआ शव बरामद किया है। वही फॉरेक्स टीम को बुलाया गया है।
वही मासूम बच्ची वह कैसे पहुंची यह एक रहस्य बना हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि उसकी अपहरण कर हत्या की गई होगी और शव को फेक दिया गया होगा। फिलहाल पामगढ़ पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Related Posts

Leave a Comment