बहु की आत्महत्या के मामले में रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर समेत 4 गिरफ्तार

by Kakajee News

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर की बहू और बैंक मैनेजर की पत्नी की आत्महत्या के मामले में सरकंडा पुलिस ने रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।


जानकारी के अनुसार सोमवार को उसका पति भोपाल से ट्रेनिंग कर लौटा था रात में खाना बनाने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया इसके बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने परिवारवालों से माफी मांगी है और अपनी बच्ची का ख्याल रखने के लिए कहा है। जीआर महिलाने रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर हैं और उनका परिवार तिफरा के यदुनंदन नगर में रहता है।


थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि, रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर और उसके परिवार वाले मृतिका को कम दहेज लेकर आने के नाम पर प्रताड़ित करते थे जिसके बाद पति द्वारा और ससुराल पक्ष द्वारा उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता था जिसके बाद खाने को लेकर विवाद के बाद महिला ने शादी के सालगिरह के दिन ही फांसी को गले लगा लिया। इस घटना में पुलिस ने रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Posts