जेएसपी फाउन्डेशन, जेपीएल ने किया ’राष्ट्रीय बालिका दिवस’ का आयोजन, वर्तमान प्ररिप्रेक्ष्य में शिक्षा के साथ कौशल विकास की आवश्यकता,बेटियों को समानता व सर्वांगीण विकास के लिए ’राष्ट्रीय बालिका दिवस’ का आयोजन

by Kakajee News

तमनार। जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ’राष्ट्रीय बालिका दिवस’ 24 जनवरी 2023 का आयोजन शा. कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय-गोढ़ी में किया गया। इस अवसर पर बालिका दिवस आयोजन के उद्देश्य, लक्ष्यों एवं वर्तमान परिदृश्य में इसकी महत्ता के बारे विस्तृत प्रकाश डालते हुए बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता, समर्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम श्री आलोक झा, प्राचार्य, ओ.पी. जिंदल कम्यूनिटी कालेज, पंुजीपथरा, श्री जागेश्वर साहू, वरिष्ठ व्याख्याता, शा.कन्या उमावि, गोढ़ी, श्री उमांकांत पण्डा, ओपीजेेसीसी, सुश्री नीतू सारस्वत, श्री आनंद पण्डा, जेपीएल तमनार के गरीमामय उपस्थिति में ’राष्ट्रीय बालिका दिवस’ कार्यक्रम का सम्पन्न किया गया।


इस अवसर पर प्रथमतया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री उमांकांत पण्डा ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बालिकाओं को शिक्षा के साथ कौशल विकास के विषय में भी चिंतन करना चाहिए। क्योंकि कला और कौशलता के साथ सफलता के शीर्ष को प्राप्त किया जा सकता है। वहीं नीतू सारस्वत ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरूवात आज के दिन 2008 से किया गया था। इसके पीछे महिला सशक्तिकरण, समाज में व्याप्त महिला व पुरूष में असमानता को दूर करने के प्रयास है।

देश की बेटियाॅ आज सभी क्षेत्र में आगे आकर सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर अपने और अपने परिजनों का नाम रौशन कर रही हैं। इसके विपरित एक समय ऐसा भी था, जब बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता था, उन्हें बाल विवाह की आाग में झोंक दिया जाता था। बेटे और बेटियों में समानता का भाव नहीं रखा जाता था। लेकिन समय के साथ परिस्थितियाॅ बदलती गई और बेटियों को बेटों के समानांतर लाने के लिए अनेक योजनाएॅ व कानून बनाया गया। देश की बेटियों को समानता व समान अधिकार दिलाने के लिए ही प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारतवर्ष में 24 जनवरी को ’राष्ट्रीय बालिका दिवस’ का आयोजन किया जाता है।


वहीं कार्यक्रम में उपस्थित श्री आलोक झा ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा कि ’राष्ट्रीय बालिका दिवस’ का अपना एक विशेष महत्व है। यह दिन बालिकाओं को सम्मान एवं बेटों के समतुल्य अधिकार व उन्हें आगे लाकर सक्रिय भमिका का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करने का दिन है। उन्होंने जेएसपी फाउण्डेशन एवं जिंदल समूह की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होनें उपस्थित बालिकाओं को बधाईयाॅ देते हुए ओ.पी. जिंदल कम्यूनिटी कालेज, पंुजीपथरा के महिला कौशल विकास हेतु संचालित ’यशस्वी परियोजना’ के बारे में विस्तार से परिचर्चा करते हुए इसे क्षेत्र के होनहार व जरूरतमंद बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में सहयोगी एवं उनके लक्ष्य प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसमें सहभागिता का आग्रह भी किया।


ज्ञातव्य हो कि जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव समर्पित रही है। जिसकी आपूर्ति के लिए अनेक लोकोपयोगी कार्यक्रमों और योजनाओं का संचालन की जा रही है। वहीं कार्यक्रम के दौरान संस्थान में कार्यरत वरिष्ठ व्याख्याता वृंद श्रीमती सरिता पति, डाॅ. बिमला सिंह, श्रीमती दूबे, श्री बेहरा, श्री रामदयाल पटेल, श्रीमती मैत्री, व्यायाम निदेशक, सुश्री संतोषी पटनायक के साथ साथ समस्त कार्यालयीन स्टाफ ने अपनी गरिमामय उपस्थिति सुनिश्चित किये। वही पूरे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन व व्याख्याता श्री हीरालाल राठिया ने किया। वहीं श्री आनंद पण्डा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना बहुमुल्य समय प्रदान करने के लिए उपस्थित समस्त स्टाफ एवं प्रबुद्धजनों को आभार ज्ञापित किया।

Related Posts

Leave a Comment