सड़क हादसे में जिला पंचायत अध्यक्ष हुई घायल, मौके पर पहुँचे लोग, कार चालक को बचाने के चक्कर में टकराई, सुरक्षाकर्मी भी घायल

by Kakajee News

जगदलपुर, तोकापाल और केशलूर के बीच राजुर के पास मंगलवार को दो कारो के बीच हुई भिड़ंत हुई, इस घटना में दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही उनका गन मैन व ड्राइवर भी घायल हो गया, वही दूसरी कार में एक दंपति भी घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया,
मामले की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि दंतेवाड़ा निवासी तूलिका कर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष अपने गनमैन रमेश कुमार सिदार 34 वर्ष के अलावा ड्राइवर अक्की सिंह 30 वर्ष के साथ जगदलपुर आ रहे थे कि अचानक से परपा क्षेत्र के राजुर के पास सामने से आ रही एक कार ने इंडिकेटर दिखाते हुए जैसे ही कार को मोड़ा, दोनों कार में भिड़ंत हो गई, जिसके बाद कार खेत मे जा घुसी, इस घटना में कार सवार दंपति जिसमे मीनाक्षी ठाकुर, रूपसिंग ठाकुर व बेटा गवेन्द्र ठाकुर को भी चोट आई, जिसे उपचार के लिए मेकाज लाया गया, घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी परपा के साथ ही अन्य स्टाफ व अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू भी मौके पर आ पहुँचे, घटना के बाद शहर जिला कांग्रेस जिलाअध्यक्ष सुशील मौर्य के अलावा अन्य नेता आ पहुँचे, जहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष का एक्स रे करने के साथ ही प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है,

Related Posts