6 हार्डकोर सहित 25 नक्सलियों ने नक्सल पंथ से की तौबा, 29 लाख का रहा ईनाम, इस साल अब तक 170 नक्सलियों ने छोड़ा आंतक का रास्ता

by Kakajee News

बीजापुर। नक्सलियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। यहां 6 हार्डकोर सहित 25 नक्सलियों ने नक्सल पंथ से तौबा करते हुए दहशगर्दी का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। इनमें पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की दो महिला नक्सली भी शामिल है। इन पर 29 लाख रुपये का ईनाम घोषित है। इसी के साथ इस साल के अब तक मे 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट आये हैं।

बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव के समक्ष 8 लाख की ईनामी कंपनी नम्बर 2 की पार्टी सदस्य हार्डकोर महिला नक्सली शामबती मड़कम पिता सुक्कू उम्र 23 निवासी बटगुडेम मदपाल थाना मिरतुर, 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली कंपनी नम्बर 2 हेड क्वार्टर पार्टी सदस्य ज्योति पुनेम पिता दुला पुनेम उम्र 27 निवासी नयापारा बुरजी थाना गंगालुर, 8 लाख के ईनामी कंपनी नम्बर 2 पीएलजीए सदस्य महेश तेलम पिता सुखरात तेलम उम्र 24 निवासी दोसेलपारा मेटापाल थाना गंगालुर, 3 लाख के ईनामी प्लाटून नम्बर 16 बी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर विष्णु करटम उर्फ मीनू पिता घासी करटम उम्र 29 निवासी पीडियाकोट अदेमपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर, 1 लाख के ईनामी मिरतुर एलओएस पीएलजीए सदस्य जयदेव पोडियामी पिता अंदो पोडियामी उम्र 18 निवासी स्कूलपारा पेदापाल थाना मिरतुर, 10 हजार के इनामी पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर गुड्डू ककेम पिता बुगुर उम्र 20 निवासी मड़कमपारा थाना मिरतुर, 10 हजार के इनामी जीआरडी डिप्टी कमाण्डर सूदरु पुनेम पिता कोवा उम्र 32 निवासी पुसनार थाना गंगालुर, फुलगट्टा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य सन्नू पोडियामी पिता आन्दो उम्र 23 निवासी पेदापाल थाना मिरतुर, फुलगट्टा आरपीसी सीएनएम सदस्य बासु पोडियामी पिता स्व. हडमो पोडियामी उम्र 27 निवासी पेदापाल थाना मिरतुर, पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमाण्डर मोटूराम तेलम पिता स्व. सुक्कू तेलम उम्र 37 निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर, पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य सोमारू तेलम पिता सन्नू तेलम उम्र 25 निवासी पटेलपारा मदपाल थाना मिरतुर, पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य राजू वंजाम पिता सोनू वंजाम उम्र 42 निवासी बटुमपारा मदपाल थाना मिरतुर, पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य सुखराम तेलम पिता स्व. सुपा तेलम उम्र 22 निवासी धुर्वापारा मदपाल थाना मिरतुर, पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य आयतु तेलम पिता स्व. सोमलू तेलम उम्र 30 निवासी धुर्वापारा मदपाल थाना मिरतुर, पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य संतोष तेलम उर्फ धोबिराम पिता मंगू तेलम उम्र 34 निवासी पटेलपारा मदपाल थाना मिरतुर, पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य बिज्जू तेलम पिता स्व. मनकू तेलम उम्र 23 निवासी पटेलपारा मदपाल थाना मिरतुर, भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर राकेश फरसीक पिता बुधराम फरसीक उर्फ 35 निवासी कुरुष थाना गंगालुर, जीआरडी बी सेक्शन कमाण्डर बुदरू पुनेम पिता सन्नू उम्र 35 निवासी पुसनार थाना गंगालुर, कोया पुनेम उर्फ सुखराम पिता सुकलु पुनेम उम्र 41 निवासी मेटापाल एर्रापारा, पुसनार आरपीसी जनताना सदस्य जंगल शाखा अध्यक्ष सांतो पुनेम उर्फ रिशु पिता मंगू पुनेम उम्र 32 निवासी एर्रापाल मेटापाल,मेटापाल डीएकेएमएस अध्यक्ष छोटू पुनेम उर्फ जोम्मा पिता बदरू पोटाम उम्र 28 निवासी पटेलपारा मेटापाल थाना गंगालुर, ग्राम रक्षा दल कमाण्डर सुक्कू कुड़ियम पिता सन्नू कुंजाम उम्र 33 निवासी कड़ियमपारा मेटापाल, ग्राम पुसनार भूमकाल मिलिशिया सी सेक्शन कमाण्डर पाकलु पुनेम पिता मासा उर्फ डोला कुड़ियाम उम्र 35 निवासी बंटीपारा पुसनार थाना गंगालुर व भूमकाल मिलिशिया सदस्य रमेश अवलम पिता सोमलू उम्र 25 निवासी कडेर थाना नैमेड ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सली कई विभिन्न वारदातों में शामिल रहे हैं।सभी नक्सली गांगलूर इलाके में सक्रिय थे।
संगठन के अंदर होने वाले भेद-भाव से परेशान होकर उन्होंने पुलिस के सामने हथियार डालने का फैसला किया। है।इस घटना को पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस साल के अब तक में कुल 170 नक्सलियों ने नक्सलपंथ से तौबा कर मुख्यधारा में लौट आये है। वही पुलिस इस साल अब तक 346 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन के तौर पर 25-25 हजार रुपये की राशि भी प्रदान किया गया हैं।

Related Posts