रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर में स्थित एक बंद पड़े आटा बंदमिल से लाखों रुपयों का सामान चोरी चले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मालीडीपा में रहने वाले विकास गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वह सिविल इंजीनियर कांटेक्टर का काम करता हूं, उसका ग्राम सम्बलपुरी मे स्वयं के नाम से जिदल फूड प्रोडक्टस का आटा मिल है, यह आटा मिल दिसम्बर 2023 से बंद है, जिसमें लाखो रुपयों का कीमती सामान है, पीड़ित ने बताया की वह अंतिम बार 06 अगस्त को सभी सामान को देखा था।
नीलमणी गुप्ता रखता था चाबी
पीड़ित युवक ने बताया की उसने आटा मिल की देखरेख के लिए ग्राम सम्बलपुरी के नीलमणी गुप्ता को रखा था, जो रोजाना सुबह शाम आटा मिल मे जाकर देखरेख के आलावा झाडू पोछा करता है, आटा मिल के बाहर के मेन गेट में ताला लगाकर चाबी को अपने पास रखता था। आटा मिल के आंगन को साफ सफाई करता था।
कटा हुआ था बिजली कनेक्शन
पीड़ित युवक ने बताया की बिजली बिल बकाया होने की वजह से मई 2024 से आटा मिल का विद्युत विभाग ने बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। जिसके बाद से आटा मिल में अंधेरा छाया हुआ रहता था।
टूटा हुआ था दरवाजे का कुंदा
विकास गुप्ता ने बताया की 29 अगस्त की शाम करीबन 05 बजे मुझे नीलमणी गुप्ता ने फोन कर बताया कि आटा मिल के मेन गेट के बगल का दरवाजा का कुंदा टूटा हुआ है, उसे ठीक करवा दो, तब मै काम में व्यस्त रहने से जा नही पाया था, इसी बिच कल दोपहर करीबन 11:30 बजे मै मुंशी उद्वव पटेल, मिस्त्री लक्की उरांव को लेकर सम्बलपुरी स्थित आटा मिल गए।
अंदर से बंद था शटर
विकास गुप्ता ने बताया की आटा मिल का मेन गेट का सटर का ताला खोले तो सटर नही उठा अंदर से बंद था, जिसे किसी तरह खोल अंदर देखे तो कोई अज्ञात चोर आटा मिल के दिवाल के कुछ हिस्से को तोड कर मिल अंदर प्रवेश कर उसमे रखे सामानो की चोरी की घटना को अंजाम दे चूका था।
इन सामानो की हुई चोरी
15 एचपी इंडक्शन मोटर (Hawells Company) 01 नग, 15 एचपी इंडक्शन मोटर (Cormpton Company) 01 नग, 10 एच इंडक्शन मोटर 01 नग, 5 एचपी इंडक्शन मोटर 01 नग, 3 एचपी इंडक्शन मोटर 01 नग, 2 एचपी इंडक्शन मोटर 02 नग, ब्लोअर (लोहा स्टैण्ड फ्रेम के साथ) 1 नग, लोहा पुल्ली (मोटर से मशीन घुमाने वाली विभिन्न 8, 12, 16, 24 इंच साईज) 12 नग, लोहा सटरिंग पाईप ( लगभग 12 – 14 फीट) 25 – 30 नग, लोहा स्कवायर पाईप (लम्बाई लगभग 12 – 14 फीट ) 20 नग, 1 फीट शटरिंग प्लेट (लोहा) 15 नग, 2 X 3 फीट शटरिंग प्लेट (लोहा) 25 नग, 4 इंच चैनल लोहा (20 फीट) 25 नग, विभिन्न प्रकार का पाना/रिंच/पेचकश इत्यादि 40 नग, वजन मशीन (30 किलो) 3 नग, बोरा सिलाई मशीन 2 नग, लोहा बाट (50 किलो) 2 नग, लोहा बाट (20 किलो वाली) 3 नग, आटा चक्की मशीन (20 इंच) 1 नग कुल जुमला कीमती लगभग 1 लाख 50 हज़ार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
लाखों रुपयों के सामान चोरी चले जाने के मामले में पीड़ित की रिपोर्ट के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305(a) 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।