पीड़ित से मांगे 10 हजार रुपए, थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, लाइन हाजिर किया

by Kakajee News

बेमेतरा। बेमतरा जिले के परपोंडी थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। इन सभी को लाइन हाजिर किया गया है। इन लोगों ने पीड़ित से ही 10 हजार रुपए की मांग किया था।दरअसल, ट्रेडिंग एप के माध्यम से यूपी के आरोपी ने परपोंडी निवासी युवक मणि देवांगन से 33 लाख रुपए की ठगी की थी। इसी मामले में अपराध दर्ज कराने के नाम पर पुलिसकर्मी ने रुपए की मांग की। इसे लेकर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के बाद बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने परपोंडी थाना के निरीक्षक (T.I.)प्रमोद शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत, आरक्षक तुकाराम निषाद व बेमेतरा के साइबर सेल के प्रधान आरक्षक मोहित चेलक को सस्पेंड किया है। इन लोगों के खिलाफ जांच की जाएगी। जांच का जिम्मा डीएसपी कमल नारायण शर्मा को सौंपी गई है। 10 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट एसपी कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए हैं।
बीते शनिवार को ट्रेडिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा था। ये यूपी का रहने वाला है।आरोपी ने बेमेतरा जिले के युवक से 33 लाख रुपए की ठगी की है। एक आरोपी पकड़ा गया है। मास्टर माइंड फरार है। पीड़ित मणि देवांगन निवासी परपोंडी को आरोपी द्वारा ट्रेडिंग एप में रुपए जमा करने पर डबल होने का लालच देकर ठगी की है। इस मामले में पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया। जांच के दौरान आरोपी विकास वर्मा पिता राजाराम वर्मा निवासी मुजफ्फर नगर,थाना कारोरी जिला लखनऊ (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रेडिंग एप में रुपए जमा करने पर डबल होने का लालच देकर ईमेल व मोबाइल के माध्यम से 33 लाख रुपए की ठगी किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 09 नग एटीएम कार्ड, 09 नग सीम, दो नग मोबाइल जब्त किया है। शनिवार को आरोपी को जेल भेजा गया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जो वारदात का मास्टर माइंड है। यूपी में फरार आरोपी के बारे में खोजबीन चल रही है।

Related Posts