संजीवनी नर्सिंग होम में महिला के पेट से निकाला गया 12 किलो का गोला, डॉ. अनिल कुमार तिर्की व टीम के किया महिला के जटिल बीमारी का सफल ऑपरेशन

by Kakajee News

रायगढ़I शहर के प्रसिद्ध एवं आम जनता के लिए समर्पित, पिछले 15 वर्षों से लगातार सफलता के शिखर पर रहने वाले संजीवनी नर्सिंग होम, रायगढ़ के सर्जन डॉ. अनिल कुमार तिर्की (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) ने बहुत जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया I रायगढ़ जिले के ग्राम लालपुर में रहने वाली गुरबारी कलगा के पेट से 12.5 किलो का गोला निकालकर उसे नई जिंदगी दी गई I इसके लिए उक्त महिला ने चिकित्सक टीम तथा संजीवनी नर्सिंग होम के प्रति आभार व्यक्त किया है I इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक करने में डॉ. अमित आशीष तिर्की (एम.डी. एनेस्थेसिया) तथा डॉ. दिलीप साव, मोहित राम टंडन, जगन्नाथ नायक, मंजूषा प्रधान, रेशमा लकड़ा, इनका विशेष योगदान रहा I
विदित हो कि एक महिला गुरुबारी कलगा पिछले 3 साल से पेट फूलने की समस्या से जूझ रही थी, उसे बीच-बीच में पेट में दर्द और कसावट भी महसूस कर रही थी, जिसे संजीवनी नर्सिंग होम के डॉ. अनिल कुमार तिर्की (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) को दिखाया डॉक्टर साहब ने आवश्यक जाँच करने के बाद सर्जरी का सलाह दी I मरीज व उसके परिजन के सहमति से नियत तिथि में उसका आपरेशन किया गया और 12.5 किलो का गोला पेट से निकाला गया I सुरक्षा की दृष्टी से मरीज को विशेष निगरानी में रखा गया है I
मरीज को मिली नई जिंदगी
रायगढ़ जिले के लालपुर में रहने वाली महिला गुरुबारी कलगा ने इस जटिल सफल ऑपरेशन के लिए संजीवनी नर्सिंग होम व वहाँ के डॉक्टर की टीम के प्रति आभार जताते हुए कहा की उनके प्रयासों से आज उसे एक नई जिंदगी मिली है, इसलिए मै उन सभी का दिल से सुक्रिया अदा करती हूँ I मेरे पेट में जिस तरह से इतना बड़ा गोला था मुझे ठीक होने की उम्मीद नहीं थी, परन्तु यहाँ के डॉक्टरों ने अथक प्रयास कर मुझे केवल इस पेट दर्द से ही बाहर नहीं निकला बल्कि एक नई जिंदगी भी दी है I
हो चुके कई जटिल ऑपरेशन
रायगढ़ शहर के हृदय स्थल पर संचालित संजीवनी नर्सिंग होम में इसके पूर्व भी कई जटिल ऑपरेशन हो चुके है डॉक्टर अनिल कुमार तिर्की के नेतृत्त्व में चिकित्सकों की टीम नें कई मरीजों का ऑपरेशन कर उन्हें नई जिंदगी देने में अपनी अहम् भूमिका निभाई है, यही वजह है की चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में आज संजीवनी नर्सिंग होम को याद किया जाता है I

Related Posts

Leave a Comment