रायगढ़। छत्तीसगढ़ी फिल्म दंतेला के मेकर्स अपनी दूसरी फिल्म धुरवा की तैयारी में जुट गए हैं। अरिहान फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली धुरवा फिल्म का बुधवार को राजधानी रायपुर में मोशल पिक्चर जारी किया गया। इस अवसर पर फिल्म की शूटिंग और रिलीज को लेकर निमार्ताओं ने बताया कि मई 2025 में धुरवा पूरे प्रदेश में रिलीज होगी। फिल्म की ज्यादातार शूटिंग रायपुर और बस्तर क्षेत्र में होगी। फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है साथ ही छत्तीसगढ़ी एसेंस और वातावरण को प्रमुखता से दिखाया जाएगा। फिल्म के लेखक और निर्देशक डॉ. शांतनु पाटनवार हैं जो रायगढ़ के रहने वाले हैं। डॉक्टरी करने के बाद से वह फिल्म जगत से जुड़ गए। उन्होंने कई सारी डॉक्यूमेंट्री, वीडियो एल्बम अपने अरिहान फिल्म्स के बैनर तले बनाई है। इनकी पहली फिल्म दंतेला जो तैयार है और जनवरी महीने में 5 भाषा में एक साथ रिलीज होगी। दंतेला प्रदेश की ऐसी पहली फिल्म है जो बहुभाषी होने के साथ कई राज्यों में भी रिलीज होगी। सिनेमाघरों की अनुपलब्धता के कारण फिल्म की रिलीज में वक्त लग रहा है।
धुरवा के डायरेक्टर डॉ. शांतनु पाटनवार बताते हैं कि दंतेला के बाद से हमारी पूरी टीम उत्साहित है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में मिले लोगों के रिस्पांस ने हमें अगले प्रोजेक्ट पर कार्य करने को प्रोत्साहित किया। धुरवा का पोस्टर जारी हुआ है अभी प्री प्रोक्डशन चल रहा है, इसे मई 2025 को रिलीज करेंगे। धुरवा की कहानी आपको रोमांचित कर देगी फिल्म का स्क्रीनप्ले और सिनेमैटोग्राफी उसकी जान रहेगा।
दर्शकों को दंतेला का इंतजार
दंतेला का काली आवत हे गाना और टीजर सोशल मीडिया में बीते 5 महीने से धमाल मचाए हुए है। फिल्म की रिलीज डेट बढ़ गई है। अब यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं बताया कि बड़ी फिल्मों के साथ दंतेला का क्लैश हो रहा था, फिर जो तिथियां तय गईं उनमें दक्षिण भारत की बड़ी फिल्में और 50 से अधिक छत्तीसगढ़ी फिल्में कतार में हैं और सबसे बड़ी बात दूसरे बैनर की छत्तीसगढ़ी फिल्म को ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलता। तो इसलिए हमने फिल्म के रिलीज में समय लिया है। दंतेला का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।