रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ग्राम फूलीकुंडा में एक पति ने अपनी पत्नी को पीट पीटकर मार डाला। इसका कारण इतना ही था कि दोनों बाजार में जाने के बाद पत्नी की ख्वाईश पर कपड़े नही दिलाये जिसके चलते नाराज पत्नी ने पति को खरी खोटी सुनाई और नाराज पति अपनी पत्नी को बाजार में ही अकेला छोड़कर घर आ गया। उसके बाद जब पत्नी घर पहुंची तो दोबारा विवाद होनें के बाद नाराज पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पत्नी की लाश को रात भर घर में रखने के बाद सुबह सरपंच को अपनी पत्नी की हत्या कर देने की बात कबूलते हुए बताई उसके बाद सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।
क्यों हुआ था
इस संबंध में पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में ही अपनी पत्नी की हत्या करने वाले पति ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की जान ली है और पुलिस के अनुसार ग्राम फूलीकुंडा निवासी पंचराम पंडो 27 अपनी पत्नी सुमारी पंडो 25 के साथ लारीपानी साप्ताहिक बाजार गया हुआ था। जहां उसकी पत्नी सुमारी पंडो को नया कपड़ा दिलाने की मांग की है। जिस पर महिला के पति पंचराम के मना करने पर दोनों के बीच बाजार में ही विवाद हो गया। जिसके बाद पंचराम ने सुमारी को बाजार में ही छोड़कर घर पहुंच गया। काफी देर बाद जब उसकी पत्नी सुमारी घर पहंुची तब दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि पंचराम ने घर में रखे लकड़ी के डंढे से महिला के सिर के पीछे हिस्से में ताबड़तोड वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद रात भर शव को रखा अपने पास
इस हत्या की वारदात में सबसे बडा पहलू यह है कि नाराज पति ने अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या करने के बाद यह नही सोचा कि उसकी जान चली गई बल्कि पत्नी जब मर चुकी थी तब उसे लगा कि वह बेहोश है और जल्द ही होश में आ जाएगी लेकिन सुबह होनें तक उसकी पत्नी जब नही उठी तब उसे अपनी कारगुजारी पता चली और गांव के सरपंच को पत्नी की मौत होनें की जानकारी देते हुए पूरी वारदात को भी बताया।
सरपंच की शिकायत पर पति हुआ गिरफ्तार
लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फूलीकुंडा में हुई पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद हत्या मामले में सरपंच की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और 25 वर्षीय महिला की लाश को पोस्टमार्टम मे लिये भेज दिया है। पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों की शादी लगभग चार साल पहले हुई थी और बाजार में खरीददारी के दौरान हुए विवाद से ही यह घटना घटी है।
82
previous post
