रायगढ़. रायगढ़ जिले में कर्मचारी आवासीय कॉलोनी में शासकीय अधिकारी कर्मचारी कालोनी में एक मकान में चोरी की घटना का मामला सामने आया है। इस मामले में पीडिता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में पुसौर ब्लाक के ग्राम बुनगा निवासी यमुना सिदार ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह हाउसिंग बोर्ड कालोनी घरघोडा के कंचनपुर क्वाटर नंबर जी-10 में अकेली रहती है और वह जनपद पंचायत घरघोडा में एडीईओ के पद पर पदस्थ है। पीड़िता ने बताया कि 23 सितंबर की सुबह 10 बजे वह जनपद पंचायत ड्यूटी के लिये गई थी और ड्यूटी के पश्चात रात 8 बजे के बाद वह अपने निजी काम के सिलसिले में रायगढ़ गई थी। रायगढ से 24 सितंबर की रात करीबन 3 बजे जब वह क्वाटर पहुंची तो देखा कि घर के गेट का सामने का कुंडी टूटा हुआ था।
किसी अनहोनी घटना की आशंका से जब वह अंदर जाकर देखी तो पता चला कि उसके घर का अलमारी खुला था और आलमारी में रखा हुआ नगदी रकम 32 हजार रूपये नगद के अलावा चांदी का 02 जोडी पायल वजनी लगभग 10 तोला कीमती लगभग 6 हजार रूपये कुल जुमला 38 हजार को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था। चोरी के इस मामले में पीडिता ने आज घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
डाॅग स्वायड लेकर पहुंची पहुंची
चोरी की इस घटना के सामने आने के बाद आज दोपहर घरघोडा पुलिस की टीम के अलावा डाॅग स्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।
सीसीटीवी कैमरे में दिखे दो चोर
घरघोडा थाना क्षेत्र के कर्मचारी आवासीय कॉलोनी में बीती रात 2 अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद घरघोडा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच में जुट गई है।