रायगढ़। रायगढ़ जिले में पुटु लेने जंगल जाने के नाम से घर से निकले एक ग्रामीण तीन दिन बाद नाले में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अडबहाल निवासी जन्मजय सिदार 60 साल 25 सितंबर को अपनी पत्नी से यह कहकर घर से निकला था कि वह पुटु लेने जंगल जा रहा है। देर शाम तक जन्मजय के घर नही लौटने के बाद परिजनों के द्वारा लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी।
बताया जा रहा है तीन दिन से लापता जन्मजय सिदार की खोजबीन की जा रही थी इसी दौरान कल शाम को गांव खेमराज पटेल ने अडबहाल गांव के नाला में एक शव झाड़ी में अटके होने की जानकारी दी। परिजनों ने जब मौके पर जाकर देखा तो शव जन्मजय सिदार का ही था। आशंका जताई जा रही है मृतक पुटु धोने या फिर नहाने नाले में गया होगा इस दौरान पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई होगी।
मृतक के परिजनों ने जन्मजय की लाश नाले में मिलने की सूचना चक्रधर नगर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम पश्चात आज शव को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है। पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट के बाद ही मृतक के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।