स्टील प्लांट में एसएमएस 3 में एक बार फिर हुआ हादसा, ठेका श्रमिक की मौत, शव को भेजा गया अस्पताल

by Kakajee News

एशिया के सबसे बड़ा प्लांट भिलाई स्टील प्लांट फिर एक बार हादसे में हुए हादसे में ठेका मजदूर की मौत हो गई।मजदूर के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। मजदूर के शव को भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मर्च्यूरी में रखा जाएगा। भिलाई भट्टी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा थामने का नाम नही ले रहा है।स्टील मेल्टिंग शॉप 3 की घटना जहां ठेका मजदूर बसंत कुमार कुर्रे हादसे का शिकार हो गए। एसएमएस-3 में क्रेन नंबर 31 ने क्रेन नंबर 29 नंबर को ठोकर मारा, जिससे सुरक्षा के लिए लगे स्टॉपर टूट गया. स्टॉपर टूटने के बाद नीचे खड़े मजदूर बसंत के सिर के ऊपर गिर गया. स्टॉपर भारी वजनी होने के चलते मजदूर के सिर फट गया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को प्लांट के मेन हॉस्पिटल ले जायेगा जहां डॉक्टरोंने मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर का शव को सेक्टर 9 अस्पताल में पीएम के लिए भेज दिया है।

भिलाई भट्टी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि एसएमएस 3 में स्टॉपर मजदूर के ऊपर गिरने से मौत हो गई घटना की सूचना बीएसपी के अधिकारियों ने पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पीएम के भेजवाकर घटनास्थल को सील कर दिया है पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Related Posts