कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत की घटना है जहाँ सोमवार की रात पावर हाउस रोड स्थित सोनालिया नहर में एक किशोरी ने पानी के तेज बहाव नहर मे छलांग लगा कर दी थी।जिसे बचाने चौक पर तैनात एक यातायात के सिपाही और युवक ने जान जोखिम में डाल बचाने का प्रयास किया था लेकिन वो पानी के तेज बहाव में बह गई।उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन पता नही चल।सका।गुरुवार की दोपहर उसकी लाश रायगढ़ जिले के खरसिया बरगढ़ में नहर किनारे झाड़ियों में एक लाश देखे जाने की सूचना मिली जहा उसकी माँ ने शव देख पकड़े से की पहचान की।मृतिका 16 वर्षीय मुड़ापार अम्बेडकर बस्ती निवासी एकता मरावा कक्षा 9वी की छात्रा थी।मृतिका की माँ शोभा मरावा ने बताया कि सोमवार की शाम वो एक लड़के के साथ निकली थी जो उसका बॉयफ्रेंड था।उसके बाद वो घर वापस नही आई उसे लगा वो अपने सहेली के घर होगी घर वापस आ जायेगी।
मृतिका की माँ शोभा मरावा ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की मौत का कारण सन्तोष नामक युवक है जो युवक उसकी बेटी को प्रताड़ित करता था बार बार पैसे की मांग करता था यही नही वो प्रेग्नेंट भी हो गई थी जिससे वह बेहद परेशान रहा करती थी युवक के प्रताड़ना के चलते ही उसने जान दी है।
माँ ने बताया कि वह एक सोशल वर्कर है और वह एनजीओ के माध्यम से संस्था में काम करती है जब भी वह घर से बाहर रहती तो युवक घर आया करता था और अक्सर समय बिताया करता था इसका विरोध करने पर भी युवक नहीं मानता था उसकी बेटी को ब्लैकमेल करता था इन सब बातों से बेहद परेशान थी युवक के चलते ही उसने यह आत्महत्या कदम उठाया है।
माँ ने आरोपी युवक संतोष तिवारी के खिलाफ कार्यवाही और गिरफ्तारी के मांग कर रही है । बताया जा रहा कि युवक संतोष कुमार टीपी नगर के पास मोटर गैरेज का काम करता है जो दुकान भी चलाता है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के परिजनों का इंतजार कर रही है जहां पहुंचने के बाद पंचनामा कार्यवाही करते हुए बयान दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।