फरार आरोपी तुनगुरी निवासी सिंगन पैंकरा ने न्यायालय अंबिकापुर में किया आत्मसमर्पण, 33 पेटी मध्य प्रदेश के शराब मामले में था फरार

by Kakajee News

संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम को आज बड़ी सफलता हाथ लगी, जब 6 जनवरी से फरार आरोपी सिगन पैकरा ने न्यायालय अंबिकापुर में आत्मसमर्पण किया।
मामला 6 जनवरी का है जब संभागीय आबकारी उड़न दस्ता की टीम ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर तुनगुरी निवासी सिंगन पैंकरा को 33 पेटी मध्य प्रदेश की गोवा व्हिस्की के साथ रंगे हाथों पकड़ा था परंतु उक्त दिनांक को आबकारी अमले को चकमा देकर वह फरार हो गया था,, उसके घर की तलाशी लेने पर 33 पेटी मध्य प्रदेश की गोवा व्हिस्की 297 लीटर जप्त किया गया था।। आरोपी ने फरार होकर लगातार अग्रिम जमानत के लिए आवेदन सभी कोर्ट में लगाया परंतु उसे अग्रिम जमानत कहीं नहीं मिला।
बीच-बीच में उड़न दस्ता की टीम उसके घर में जाकर उसकी पताशाजी करती रहती थी परंतु वह घर से गायब रहता था।। आबकारी उड़नदस्ता टीम के भय से आखिरकार वह आत्मसमर्पण करने पर मजबूर हुआ और आज दिनांक 13 3.2024 को मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट अंबिकापुर के समक्ष आरोपी ने आत्म समर्पण किया माननीय न्यायालय ने रिमांड पर उसे जेल दाखिल का आदेश प्रदान किया।

Related Posts