दानवीर तुलाराम आर्य स्मृति में स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, विधायक दीपेश साहू और आचार्य राकेश ने किया बुजुर्गों और विद्यार्थियों का सम्मान

by Kakajee News

 

दानवीर तुलाराम आर्य जी की स्मृति में आयोजित “स्मरणोत्सव कार्यक्रम” में क्षेत्रीय विधायक श्री दीपेश साहू और आचार्य राकेश जी ने विशेष रूप से भाग लिया। इस महत्वपूर्ण आयोजन को छत्तीसगढ़ आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान डा रामकुमार पटेल तथा सभा द्वारा आयोजित किया गया था ,यह आयोजन सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले दानवीर तुलाराम आर्य जी के योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें दिल्लीसे श्री विनय आर्य जी राजस्थान से श्री जीवर्धन शास्त्री जी तथा सुधीर आर्य जी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बेसरा राम यादव पूर्व संघ चालक इवम समाज के अनेक सम्माननीय व्यक्तियों, विद्यार्थियों, और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया।

समारोह के दौरान विधायक दीपेश साहू और आचार्य राकेश जी ने तुलाराम आर्य जी की समाजसेवा और जनहित में उनके योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा समाज को प्रेरित करते रहेंगे। आचार्य राकेश ने अपने संबोधन में युवाओं को तुलाराम जी के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया और समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाने की प्रेरणा दी।तुलाराम आर्य। वही महामना है जिन्होंने कन्याओं की शिक्षा के लिए अपनी २२०० एकड़ भूमि को आर्य समाज को को दान कर दिया था आज उनके पवन स्मृति में अनेक स्कूल कॉलेज तथा गुरुकुल चलाये जा रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में समाज के बुजुर्गों और विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर और विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया। आचार्य राकेश जी ने कहा कि “समाज के बुजुर्ग हमारे मार्गदर्शक हैं और विद्यार्थी हमारी भविष्य की नींव। उनका सम्मान करना समाज की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है।”

विधायक दीपेश साहू ने कहा, “दानवीर तुलाराम जी जैसे महानुभाव के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में शिक्षा और सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। उनका जीवन हमें सदैव मानव सेवा के मार्ग पर चलने का प्रेरणास्रोत रहेगा।”

समारोह के अंत में सभी उपस्थितजनों ने दिवंगत तुलाराम आर्य जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मृतियों को संजोते हुए समाज के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस आयोजन ने सभी को प्रेरित किया और समाज में सेवा और सद्भाव की भावना को प्रोत्साहित किया।

Related Posts