युवक की अधजली लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या कर शव जलने की आशंका, मृतक की पहचान जांच में जुटी पुलिस

by Kakajee News

कोरबा। रविवार की सुबह कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुंकरा पहाड़ी के पास एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंचे जांच कार्यवाही शुरू की गई। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस बात का पता नहीं चल सकता है।
बताया जा रहा है कि गांव से लगे पहाड़ी के पास सुबह शौच के लिए गए कुछ ग्रामीण गए हुए थे इस दौरान अचानक पहाड़ी के पास शव पर नजर पड़ी और इसकी जानकारी गाव के सरपंच को फोन द्वारा सूचना दी। सरपंच मौके पर पहुंच कर कटघोरा पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्ती नही हो पाई। घटना स्थल पर एक जोड़ी चप्पल व सायकल मिली है।
आशंका जताई जा रही है कि कुछ युवक यहां रात्रि शराब पीने आये होंगे और आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। शव को पेट्रोल से जलाया गया है और जलाने के बाद शव को उठाकर पहाड़ी के पीछे नीचे फेंक दिया गया है।
कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंचे लेते हुए आसपास गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी करा रही है। युवक का अधिकांश जल चुका है जिसके चलते शव को पहचाने में दिक्कत हो रही है।पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।वही मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। फिलहाल कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।

Related Posts