अपर कलेक्टर समेत दो एसडीएम व अन्य अफसरों को जारी किया शो कॉज नोटिस

by Kakajee News

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अपने ही अफसरों के शो कॉज नोटिस थमा दिया है। इसमें अपर कलेक्टर, दो एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इन अफसरों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। इन अफसरों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव में अलग-अलग काम के लिए नोडल अफसर बनाया गया है। इसकी तैयारी को लेकर 2 नवंबर को बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन ये सभी अफसर मीटिंग में नहीं आए और न ही अनुपस्थिति के संबंध में कोई सूचना दी। इसी वजह से उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
इनमें जिले की अपर कलेक्टर अंकिता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर व बेरला एसडीएम पिंकी मनहर, डिप्टी कलेक्टर व साजा एसडीएम टेकराम माहेश्वरी, डिप्टी डायरेक्टर वेटनरी डिपार्टमेंट डॉ.राजेंद्र भगत, डिप्टी डायरेक्टर समाज कल्याण विभाग बरखा कासु, जनपद पंचायत बेरला सीईओ जागेंद्र कुमार साहू, जनपद पंचायत साजा सीईओ प्रकाश मेश्राम शामिल है। इन अफसरों को दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। बता दे कि कल मंगलवार 5 अक्टूबर को जिले में राज्य स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन होना है। बेमेतरा जिला मुख्यालय के बेसिक स्कूल मैदान में समारोह का आयोजन होगा।
राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी लोक गायक संजय सुरीला सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रहेगी। स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा भी शानदार एवं रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जहॉ विकास की झलक दिखेगी। इसके अलावा अन्य संस्थानों द्वारा भी अपने उत्पादों की बिक्री या प्रदर्शन के लिए स्टॉल लगाये जा रहे है।कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बेसिक स्कूल मैदान पहुंचकर राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।इससे पहले जिला पंचायत के सभागार में अधिकारियों की बैठक भी ली। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित लगाई जा रही जीवंत विकास प्रदर्शनी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि स्टॉल राज्योत्सव के गरिमा के अनुरूप होनी चाहिए। लोकसभा सांसद महासमुंद रूपकुमारी चौधरी मुख्य अतिथि होंगी।

Related Posts