जांजगीर चांपा जिले में जमीन की रजिस्ट्री में धोखाधडी कर लाखो रुपए की गबन के मामले में फरार चल रहे आरोपी राम विलास कश्यप 38 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही मामले के तीन आरोपीयो को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है मामला।
मिली जानकारी अनुसार अनिलदास महंत को आरोपी सुरेश महंत एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा मुनुन्द रोड कालोनी में जमीन व मकान लेने के लिए बात वर्ष 2022 में किया था। जमीन को देखने गये तो आरोपियों द्वारा शुभकामना सिटी कालोनी के भीतर जमीन दिखाये व बोले कि 01 BHK मकान बनाकर रजिस्ट्री कराकर देने की बात बोले जिसका कुल 9,00,000/ रूपये में सौदा तय हो चुका था। जिसका दिनांक 30 जून 2022 को रजिस्ट्री कराया। अनिल दास महंत को मकान के माध्यम से लोन में खरीदना चाहता था तो आरोपी अनंदराम उर्फ नंदलाल, सुरेश, जगदीश कश्यप के द्वारा बिलासपुर के आई. सी. आई. सी. आई. बैंक वाले से संपर्क कराया और 2,74,000/- खाता में जमा कराया था। जमीन का कागजात को लेकर बैंक गये जहां पर 6,10,000/ रूपया का अनिल दास के नाम से स्वीकृत लोन की राशि का चेक को बैंक के अधिकारी से मिली भगत कर रकम को आरोपी नंदलाल उर्फ आनंदराम के खाता में चेक के माध्यम अनील दास के जानकारी बिना डलवा डाल लिया और आरोपियों द्वारा रकम को आहरण कर लिया गया था।
आरोपी जगदीश एवं उसके साथियों से पूछने पर रकम मिल गया है मकान को बनाकर देंगे बोला था कुछ दिन बाद पटवारी जमीन को देखने गया तो पता चला कि उक्त जमीन शुभकामना सिटी में न होकर पिछे तरफ खेत में कृषि भूमि है और जगदीश लोग अनिल दास को कालोनी में डायवर्सन युक्त जमीन कालोनी अंदर दिखाये थे। तथा अन्य जगह की जमीन को रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी किये है। थाना जांजगीर अपराध कमांक 768/2024 धारा 420, 34,120 (बी) भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी नंदलाल, सुरेश महंत एवं जगदीश कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।
वहीं प्रकरण के फरार आरोपी रामविलास कश्यप निवासी मुनूंद जो घटना घटित कर हो गया था फरार जिसकी लगातार पुलिस द्वारा पातासाजी की जा रही थी। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।