राज्योत्सव में हादसाः फ्लैक्स लगाते समय करंट की चपेट में आने से शिक्षक की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

by Kakajee News

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में राज्योत्सव के स्टॉल में फ्लैक्स लगाते समय करंट की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सारंगढ़-बिलाईगढ़ में आज राज्योत्सव का आयोजन होनें जा रहा है और राज्योत्सव समारोह की तैयारी में लगे एक शिक्षक भगतराम पटेल 52 साल की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राज्योत्सव में शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लैक्स लगाने के दौरान शिक्षक करंट की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि शिक्षक भेडवन संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत थे। आज सुबह करंट की चपेट में शिक्षक की मौत हो जाने के बाद मौके पर हडकंप मच गया और मामले की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लेते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

Related Posts