कोरबा। दीपका थाना अंतर्गत हरदी बाजार मुख्य मार्ग अमगांव के पास तेज रफ्तार ट्रेलर एक बाइक सवारी वर्क को पीछे से अपनी चपेट में ले लिया जहां घटना में युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई वही इस हादसे के बाद ट्रेलर वहां का चालक वाहन खड़ी कर मौके से भाग खड़ा हुआ लोगों ने इसकी सूचना तत्काल दीपका और हरदी बाजार थाना पुलिस को दी जहां दोनों ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि मृतक 24 वर्षीय अमगांव निवासी दीपक कुमार एसईसीएल दीपका खदान के निजी कंपनी में ठेका श्रमिक है जो काम कर दे शाम 6:00 बजे अपने घर वापस लौट रहा था इस दौरान यह घटना सामने आए इस घटना के बाद आसपास राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना परिजनों को भी दी गई जहां मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला और लोग सड़क पर ही बैठ गए और चक्काजाम शुरू कर दिया।
ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिवार को 25 लाख मुआवजा और नौकरी दिया जाए जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वह सड़क पर ही बैठे रहेंगे और आंदोलन जारी रहेगा। घटना को 3 घंटे बीत गए अब तक ग्रामीण सड़क पर ही बैठे हुए हैं और सड़क की दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
बता जा रहा है कि मृतक दीपक कुमार निर्मलकर शादीशुदा और उसके दो बच्चे हैं। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्थानी लोगों की माने तो इस मार्ग पर भारी वाहनों का काफी दबाव है वहीं तेज रफ्तार वाहन के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं और कई लोगों की जान तक चली गई है लेकिन उसके बावजूद भी भारी वाहन के चालक अपनी लापरवाही से बाज नहीं आते हैं जिस वक्त की मौत हुई है वह अपने साइड पर वाहन चला रहा था जहां पीछे से आकर उसने अपनी चपेट में ले लिया।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि घटना के सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंच गए और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए लोगों को समझाया जा रहा है वही इस घटना के बाद फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।