न्यायालय परिसर में फिर घुसा भालू, एक वनकर्मी को किया घायल

by Kakajee News

 

कांकेर. न्यायालय परिषर में एक बार फिर भालू घुस आया है. कल भी भालू न्यायालय परिषर में घुसा था, जो रात्रि में भाग निकला, लेकिन सुबह होते ही भालू फिर से लौट आया है. जिसने एक वनकर्मी को घायल कर दिया है. न्यायालय परिसर के भीतर दो दिनों से भालू ने ढेरा डाल रखा है. भालू की मौजूदगी के चलते यहां पहुंचने वाले लोगो में दहशत है.

दरअसल जिला मुख्यालय कांकेर में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बना हुआ है. आये दिन भालू, तेंदुआ जैसे जंगली जीव रिहायसी इलाको में पहुंच रहे है. भोजन पानी की तलाश में भटकते यह जंगली जानवर लोगो पर हमले कर रहे है. जिला न्यायालय परिसर में घुसे भालू ने एक वनकर्मी पर हमला कर घायल कर दिया. गनीमत रही कि अन्य मौजूद वनकर्मियों ने भालू को खदेड़ा नहीं तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी. दो दिनों के परिसर के भीतर मौजूद होने से लोगों में दहशत व्याप्त है. वही न्यायालय परिसर के ठीक सामने कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के दफ्तर है.

Related Posts