प्राथमिक शाला मिडमिडा मे धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस और आवला पूजा

by Kakajee News

आज 14 नवंबर को बच्चों के लिए ख़ास दिन रहता हैं आज पुरे भारत वर्ष मे बाल दिवस के रूप मे मनाया जाता हैं बाल दिवस देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जयंती के उपलक्ष्य मे मनाया जाता हैं नेहरू जी को बच्चे अधिक पसंद थे इस लिए प्रतिवर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस का आयोजन किया जाता हैं इसलिए उपलक्ष्य मे शास. प्राथ. शाला मिडमिडा, संकुल, मिडमिडा, विकासखंड -पुसौर मे बाल दिवस एवं आवला पूजा का आयोजन किया गया इसमें बच्चों को अनेको कार्यक्रम खेलकूद रंगोली प्रतियोगिता,वाद विवाद, क्विज प्रतियोगिता, परख मूल्यांकन का कार्य अनेको गतिविधि करवाया गया साथ ही बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया इस दिवस बच्चों को शाला के प्रधान पाठक विजेंद्र चौहान शाला के सहायक शिक्षक rinky बिशि, धनेश्वर सिदार ने बच्चों को बाल दिवस कि बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किये साथ ही बच्चों को इस उपलक्ष्य मे पेन वितरण कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित किये.

Related Posts