तेज रफ्तार एम्बुलेंस टकराई ट्रक से, डॉक्टर और ड्रेसर की हुई मौत , मौके पर पहुँची पुलिस

by Kakajee News

जगदलपुर. कोड़ेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल के पास गुरुवार की सुबह एक मरीज को लेकर जगदलपुर आ रही एम्बुलेंस ट्रक के पीछे जा टकराई, इस हादसे में डॉक्टर और ड्रेसर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक व मरीज समेत 6 लोग घायल हो गए, घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया,
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि किरंदुल परियोजना अस्पताल से एक मरीज को मेकाज के लिए रेफर किया गया, मरीज को लेकर अस्पताल के डॉक्टर मनोज पाण्डे व ड्रेसर राजकुमार एम्बुलेंस में सवार होकर जगदलपुर के लिए निकले, गुरुवार की सुबह 5 बजे के लगभग जैसे ही एम्बुलेंस किलेपाल के पास पहुँची.
अचानक से सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई, इस हादसे में डॉक्टर मनोज पांडेय व ड्रेसर राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एम्बुलेंस में सवार मरीज के परिजन के साथ ही चालक घायल हो गया, घटना की जानकारी लगते ही कोड़ेनार पुलिस मौके पर पहुँच शवों को बाहर निकाल कर मेकाज भिजवाया, वही घायलों को दूसरे एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए मेकाज भिजवाया गया है.

Related Posts