सड़क में मिला विकलांग का अर्धनग्न शव, मौके पर पहुँची पुलिस, हत्या या सड़क हादसा जांच में जुटी पुलिस, शव को भेजा पीएम के लिए

by Kakajee News

जगदलपुर. बस्तर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले घोटिया थाना क्षेत्र के बोड़नपाल बाजार स्थल के समीप आज सुबह एक विकलांग युवक का अर्धनग्न शव देखा गया, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए भिजवाया, वही मृतक के बारे में पतासाजी में जुट गए है, वही यह घटना सड़क हादसा है या हत्या ये पुलिस के लिए जांच का विषय बन गया है.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए आसपास के लोगों ने बताया कि रोजाना की तरह आज सुबह भी लोग घूमने के लिए निकले थे, इसी दौरान बोड़नपाल के बाजार स्थल में एक विकलांग युवक जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष के लगभग बताई जा रही है, उसका शव सड़क पर मिला, मृतक के शरीर मे जगह जगह चोट के निशान देखे गए है, वही सिर में गंभीर चोट भी देखी गई है, वही विकलांग युवक की पहचान नही हो पाई है, इसके अलावा मृतक वहां तक कैसे पहुँचा, आसपास किसी भी तरह से कोई भी वाहन या मृतक का कोई भी सामान नही देखा गया, मृतक के कपड़े को भी शरीर से अलग थे, मामले की जानकारी लगते ही घोटिया थाना पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, वही आसपास के लोगों से मामले की जांच के साथ ही मृतक के बारे में पतासाजी किया जा रहा है.
प्रथम दृष्टया शव को देखने के बाद भी कुछ नही कहा जा रहा है, पुलिस का कहना है कि मृतक के शव के पास कुछ टायर के निशान भी देखे गए है, वही यह सड़क हादसा है या भी हत्या इसकी जांच की जा रहा है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पायेगा, फिलहाल पुलिस गांव वालों के अलावा आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने में लगी हुई है,

Related Posts