रिश्वतखोर एसडीएम गिरफ्तार, लोगों ने पटाखे फोड़कर मनाया जश्न, साजा क्षेत्र के लोग इससे थे परेशान

by Kakajee News

बेमेतरा। कल गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) रायपुर की टीम ने बेमेतरा जिले के साजा एसडीएम व डिप्टी कलेक्टर को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।रिश्वतखोर एसडीएम के साथ एक होम गार्ड का सिपाही भी गिरफ्तार हुआ है, जो पीड़ित व एसडीएम के बीच का मीडियेटर था।
कल देर रात तक एसीबी की टीम दस्तावेज कार्रवाई को पूरी कर ली है। आज शुक्रवार को दोनों आरोपी को बेमेतरा जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा। वही आरोपी एसडीएम टेकराम माहेश्वरी को जब एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया तो यहां लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। लोगों का कहना है कि एसडीएम द्वारा काम के एवज में रुपए लेने की आम बात हो गई थी। ये काफी विवादों में भी रहे है।
बीते माह अक्टूबर में साजा शासकीय कॉलेज के स्टूडेंट व्यवस्थाओं की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।इस दौरान एसडीएम टेकराम माहेश्वरी उनको समझाने के लिए पहुंचे थे, कॉलेज स्टूडेंटस से बातचीत के दौरान वे आगबबूला हो गए और धरने पर बैठी छात्राओं के सामने ही अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे थे। तब उनका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके अलावा इसी माह काम में लापरवाही के चलते कलेक्टर ने इन्हें शो कॉज नोटिस भी थमाया था। बताया जा रहा है कि आरोपी एसडीएम टेकराम माहेश्वरी राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। ये प्रमोट होकर डिप्टी कलेक्टर बने है। तीन माह पहले की बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इन्हें साजा एसडीएम की जिम्मेदारी दी है।

Related Posts