72
बलरामपुर रामनुजगंज जिला मुख्यालय से सटे ग्राम दहेजवार में बंद पड़े फ्लाई ऐश ब्रिक्स के पीछे खेत में तीन नर कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर तत्काल बलरामपुर कोतवाली पुलिस पहुंची वहीं डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 एवं से 8 के बीच में ग्राम दहेजवार में बंद पड़े फ्लाई ऐश ब्रिक्स के पीछे नर कंकाल बिखरा पड़ा था जिसको देखने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी गई सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची वहीं डाक स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिसके द्वारा बिखरे नर कंकाल की जांच की जा रही है।
