जांजगीर चांपा जिले के तुलसी भवन के सामने घर के कमरे में युवक ने पंखे में कपड़े को रस्सी बनकर आत्महत्या की है। मृतक के पास से सुसाइट नोट मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। सिटी कोतवाली थाना की है घटना।
मिली जानकारी अनुसार, युवक सिद्धार्थ तिवारी 37 वर्ष जोकि गुरुवार को अपने घर में अकेला था। युवक की पत्नी 3 दिन पहले भाई की सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उसे देखने अपने मायके रीवा गई हुई थी। वहीं मां भी ढेर माह से बिलासपुर में रह रही थी। गुरुवार की रात करीबन 7 से 8 बजे के बीच युवक ने घर के कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरवाजा अंदर से बंद था। सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची और दरवाजे की तोड़ कर देखा तो फांसी के फंदे से शव लटका हुआ था। परिजनों को इसकी जानकारी दी गई आज शुक्रवार को शव को नीचे उतरा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है वही एक सुसाइट नोट मिला है जिसमें लिखा है कि ” मैं अपने आप से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हुआ इसमें किसी की कोई गलती नहीं है, संजू भईया मेरी पत्नी बच्चे और मां का ख्याल रखना यह से ले जाना उनको यह नहीं रह पाएंगे।”
87
previous post
