बालोद। जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड किनारे मिले अज्ञात लाश के मामले को पुलिस द्वारा चंद घंटों में सुलझा लिया गया दरअसल थाना अर्जुन्दा को सूचना मिली कि ग्राम बोरगहन से परसवानी मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है कि सूचना पर मौके पर अर्जुन्दा पुलिस ने जांच शुरू कर दी जहां मृतक की पहचान ग्राम बासिन निवासी देवार दुखुराम मरकाम पिता स्व.करिया मरकाम के रूप में हुई लाश के पास एक सायकल जिसमें प्लास्टिक की खाली बोरी बंधी हुयी थी मामले में क्राइम ऑफ सीन भिलाई को भी बुलाया गया था मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है मामला सामान्य सहायक चोरी से जुड़ा हुआ था मृतक कबाड़ी का काम करता था।
एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि मृतक दुखुराम मरकाम पिता स्व.करिया मरकाम (देवार) उम्र 50 वर्ष ग्राम बासिन रहने वाला था। जो कबाड़ का लोहा, प्लास्टिक फेरी का काम करता था घटना के दिन कबाड़ का लोहा, प्लास्टिक को इकट्ठा करके अर्जुन्दा में बेचकर अपने घर ग्राम बासीन वापस जा रहा था जहां रास्ते में सड़क किनारे उसकी लाश मिली थी। जिसपर पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया जिनका नाम राजाबाबू, और रोहित मरकाम बताया गया।
हत्या के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर अर्जुन्दा के देवार डेरा में रहने वाले राजाबाबू, रोहित मरकाम को अलग-अलग कड़ाई से पुछताछ किया गया जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि कबाड़ बेचने के दौरान मृतक के द्वारा मेरे सायकल को चोरी किये हो कहने पर आपस में लड़ाई झगड़ा हुये थे, इसी बात से दोनों आरोपी काफी आक्रोशित थे। मृतक अर्जुन्दा से अपने घर ग्राम बासीन जा रहा था तभी अक्रोशित होकर दोनों ने गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया मामले में धारा 103 (1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर राजाबाबू मरकाम पिता करिया देवार, उम्र 22 वर्ष और रोहित मरकाम पिता हेमसिंह मरकाम उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।