जयमाला के बाद दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बैरंग लौटी छत्तीसगढ़ बारात

by Kakajee News

बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ से बारात उत्तर प्रदेश गई थी परंतु वहां जयमाला के बाद दूल्हा पक्ष विवाह के आगे की रस्म के लिए इंतजार करता रहा परंतु दुल्हन पक्ष के द्वारा शादी से इनकार कर दिया गया लड़की के द्वारा कहा गया की लड़की की सरकारी नौकरी नहीं है जबकि दूल्हा नॉर्दन कोल इंडिया भारत सरकार सोनभद्र में सर्फेस माइनर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है जिसकी तनख्वाह 1 लाख 28 हजार रुपय महीने हैं। घटना से हतप्रभ बारात छत्तीसगढ़ वापस आई।
रामानुजगंज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत राकेश कुमार पाल के पुत्र अभिजीत सिंह पाल की शादी उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला के ग्राम देवरान गढ़िया में तय हुई। अभिजीत के पिता राकेश कुमार पाल ने बताया कि करीब एक वर्ष से रिश्ता की बात चली जिसके बाद शादी तय हुई। करीब 90 बाराती हम लोग उत्तर प्रदेश बेटे का बारात लेकर गए थे जहां जयमाला तक सब ठीक-ठाक था हम लोग जयमाला के बाद इंतजार में बैठे रहे कि अब शादी की आगे की रस्म होगी परंतु इस बीच के द्वारा शादी से इनकार कर दिया गया बताया गया की लड़की बोल रही है कि लड़का शासकीय नौकरी में नहीं है जबकि ऐसा कोई बात नहीं है हम लोगों को समझ में नहीं आया कि ऐसा अचानक एसा क्यो किये किया।

मंगाया दूल्हा ने सैलरी स्लिप उसके बाद भी नहीं बनी बात…….. जब दुल्हन के द्वारा सरकारी नौकरी नहीं होने का हवाला देकर शादी से इनकार किया तो उसके बाद दूल्हे का सेलरी स्लिप मंगाया गया। उसके बाद भी बात नहीं बनी और बारात बैरंग वापस लौटी।

Related Posts