जगदलपुर. शहर के धरमपुरा में बीती रात एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, इस हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही घटना के बाद आसपास के लोगो ने मदद की, वही वाहन चालक मौके से फरार हो गया, वही घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस भी आ पहुँची,
बता दे कि धरमपुरा स्थित सब्जी मार्केट के पास बीती रात को पल्लीगाव निवासी राजेश बघेल पिता महेश बघेल 21 वर्ष व प्रिंस बघेल पिता रामधर 18 वर्ष निवासी पल्लीगाव जो जगदलपुर की ओर आ रहे थे कि अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, इस घटना में दोनों युवक दूर जा गिरे, वही दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, आसपास के लोगो ने मदद के लिए आगे भी आये, लेकिन घटना के बाद लोगो ने दोनों को अस्पताल पहुँचाया, वही घटना की जानकारी परिजनों को दिया गया, जहाँ गुरुवार को दोनों के शव का पीएम करवाया जाएगा, जिसके बाद परिजनों को सौप दिया जाएगा,
4
