पुलिस ने किया वोडाफोन आईडिया कंपनी के विक्रेता ईश्वर गजेन्द्र को गिरफ्तार, सिम फर्जी बनाने मास्टरमाइंड

by Kakajee News

बालोद। वोडाफोन आईडिया कंपनी के पी.ओ.एस. विक्रेता ईश्वर गजेन्द्र को पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कंपनी द्वारा दिए गए सिम कार्ड बिक्री लक्ष्य (टारगेट) को पूरा करने के लिए 142 फर्जी सिम जारी कर ठगी की थी।सायबर सेल बालोद की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर 7440204196 से ग्राहकों के बायोमैट्रिक और आधार फेस आईडी का दुरुपयोग करते हुए फर्जी तरीके से वोडाफोन-आईडिया की सिम जारी की।
यह सिम ग्राहकों की जानकारी के बिना, उनके नाम पर सक्रिय कर कुछ समय बाद तोड़ दी जाती थी।जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सिम बेचने और दूसरे नेटवर्क में पोर्ट कराने के दौरान जियो कंपनी की सिम एक्टिवेशन के समय ग्राहकों के आधार डेटा का उपयोग वोडाफोन-आईडिया की सिम के लिए भी कर रहा था।
कंपनी की शिकायत पर थाना बालोद में धारा 318(4) बीएनएस और 42(3)(म्) दूरसंचार अधिनियम 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल बालोद भेजा गया है।

Related Posts

Leave a Comment