तेज रफ्तार इनोवा डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित होकर पलटी 6 लोग हुए घायल दो बच्चे में शामिल,आधी रात घटी घटना रेस्क्यू कर फंसे लोगों को निकाला गया बाहर

by Kakajee News

कोरबा। जिले के पाली थाना क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई।घटना पाली थाना अंतर्गत ग्राम मुनगाडीह नेशनल हाईवे मार्ग पर घटी जहा एक तेज रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस घटना में कार में सवार 6 लोग घायल हो गए हैं जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।इस घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना पाली पुलिस और 112 को दी गई।

हादसे की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद रेस्क्यू कर घंटों की मशक्कत कर बाहर निकाला। सभी घायलों को पाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है किइनोवा कार में सवार लोग भिलाई निवासी हैं जो बनारस से वापस भिलाई लौट रहे थे। इसी दौरान रात लगभग 2 बजे दुर्घटना का शिकार हो गए।बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार हादसे का कारण बना है जहा अनियंत्रित होकर दिवायडर से टकराने के बाद घटना घटी और वाहन दो बार सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी घटना के बाद वाहन में सवार सभी चीखपुकार मचाने लगे किसी तरह दो लोग पहले बाहर आये और वाहन के फंसे लोगों को राहगीरों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन नही निकाला पाने के बाद 112 और पाली पुलिस ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला और पाली उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया जहाँ उपचार जारी है।बताया जा रहा है एक बच्चे और एक युवक की हालत गम्भीर है उसे रेफर कर दिया गया है।बताया जा रहा है इनोवा सवार भिलाई के रहने वाले है और पारिवारिक कार्यक्रम से बनारस कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे वापस लौटते समय यह घटना घटी है

Related Posts