घर की परछी में अधेड़ की खून से लथपथ में मिली लाश, हत्या की आशंका, गांव के ग्रामीणों से की जा रही पूछताछ…पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। सोमवार की सुबह बरौद के औरामुड़ा में एक अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। ग्रामीणों कि सुचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके के पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है। मामले कि गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी मौके पर पहुंच गये है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या प्रतीत हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम औरामुड़ा गांव में सोमवार की सुबह ओमप्रकाश गोंड 50 साल की खून से सनी हुई लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर में चोट के गहने निशान होनें से मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने बेटे और बहु के साथ रहते हुए ठेकेदार के अंदर राज मिस्त्री का काम करते आ रहा था। आज  सुबह जब गाँव वालों ने घर के सामने परछी में मृतक के शव को देखा तो ग्रामीणों में सनसनी मच गया। वही मृतक के बेटा बहु कही नहीं दिखने पर नहीं दिखे इसलिए गाँव वालों ने बेटे बहु द्वारा बुजुर्ग कि हत्या कर भागने कि आशंका जताई जा रही है। बहरहाल घटना की जानकारी के बाद घरघोडा पुसिल टीम दल बल के साथ मौके पर पहंुचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment