25 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

by Kakajee News

कोण्डागांव पुलिस ने अन्तराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जप्त शराब की कुल मात्रा 222.12 लीटर है, जिसकी कीमत लगभग 2,29,950 रुपये आंकी गई है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार (क्रमांक CG 10 FA 5919) में अवैध शराब भिलाई से जगदलपुर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना के सामने मुख्य सड़क पर नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 17 कार्टन गोवा व्हिस्की और 8 कार्टन रॉयल स्टैग शराब बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम कामेश साहू (23 वर्ष), निवासी राम नगर, सुपेला, जिला दुर्ग, बताया। पुलिस ने मौके पर स्वीफ्ट डिजायर कार (कीमत 5 लाख रुपये) और एक विवो कंपनी का मोबाइल (कीमत 5,000 रुपये) भी जब्त किया।

आरोपी ने बताया कि वह शराब को बिक्री के लिए भिलाई से जगदलपुर ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Posts

Leave a Comment