रायगढ़। रायगढ़ जिले में पुलिस से पड़ोसी राज्य ओडिसा से गांजा लेकर यूपी जा रहे एक शख्स को पकड़ा है। आरोपी के पास से पुलिस ने 10 किलो गांजा के अलावा मोटर सायकल जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले की लैलूंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए पड़ोसी राज्य ओडिसा से 10 किलो गांजा लेकर यूपी जा रहे एक तस्कर को पकड़ा है। लैलूंगा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट वाली सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर ओडिसा से गांजा लेकर लैलूंगा की ओर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने कल दोपहर ग्राम जमुना में अस्थाई बेरियर लगाकर नाकेबंदी की। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अशोक कुमार पाल (38 वर्ष), निवासी मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस की सख्ती पर आरोपी ने कबूल किया कि पेट्रोल टंकी के ऊपर रखे प्लास्टिक झोले और पीठठू बैग में अवैध गांजा छिपाकर ले जा रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस ने प्लास्टिक झोले और बैग में खाकी रंग के पेपर में लिपटे कुल 10 पैकेट बरामद किए, जिनमें 10 किलो गांजा था। पुलिस के अनुसार जब्त गांजे की कीमत 1 लाख रूपये तथा जब्त मोटर सायकल कीमत 70 हजार को मिलाकर कुल 1 लाख 70 हजार रूपये की संपत्ति जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।