मामूली विवाद में दो दोस्तों को मारी गोली, शराब पीने के बाद शुरू हुई थी बहस

by Kakajee News

मामूली विवाद में गोलियां मारकर दो दोस्तों की हत्या कर दी गई है। घटना शनिवार सुबह घटी। शुक्रवार देर रात दोस्तों ने इकट्ठे होकर पहले पार्टी की जहां उन्होंने शराब पी। दिन चढ़ते ही उनकी आपस में बहस हो गई।
दोस्तों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर गोलियां चला दी। इस घटना में दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय शिवम निवासी मोता सिंह नगर और 22 वर्षीय विनय तिवारी निवासी बस्ती शेख के रूप में हुई है। गोली चलने की घटना शहीद उधम सिंह नगर स्थित मंदिर के नजदीक हुई है। फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार 7 से 8 फायर हुए है, लेकिन इस बात की पुष्टि अभी किसी अधिकारी ने नहीं की है। एसीपी नार्थ ऋषभ भोला मौके पर पहुंच गए है और मामले की जांच में जुट गए है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Related Posts

Leave a Comment