दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के श्री जगन्नाथ स्टील & पॉवर प्लांट में बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है .काम करने के दौरान 50 फिट की उचाई से मजदूर गिर गया और ईलाज के लिए हॉयर सेंटर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई, मृतक मजदूर का नाम श्रवण चौहान उम्र 42 वर्ष बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. हादसे के बाद प्लांट में माहौल तनावपूर्ण हो गया है, काम से निकाले गए हड़ताल पर बैठे मजदूरों द्वारा प्लांट में घुसकर दीगर राज्य से आए मजदूरों से मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं, मौके पर पहुंच पुलिस व सीआईएफ मामला शांत कराने में जुटी।
राजहरा थाना प्रभारी टीएस. पट्टावी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मजदूर की काम के दौरान मृत्यु हुई थी जिसकी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है वहीं इसी दौरान धरने पर बैठे ग्रामीण और मजदूर संघ के बीच विवाद की स्थिति सामने आई थी जिसके बाद पुलिस और औद्योगिक बल द्वारा मामले को शांत कराया गया है अभी सब खैरियत है वहीं विषय पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि अब कर्मचारियों को लेकर किस तरह की विवाद हो रही है इसकी जानकारी तो मैनेजमेंट ही बता पाएगा हम केवल यहां शांति और सुरक्षा के लिए पहुंचे हुए हैं।
बालोद जिले में जगन्नाथ स्टील में उसे वक्त विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जब बिहार के एक मजदूर की हादसे में मौत हो गई दरअसल यहां पर आसपास के ग्रामीण इस स्टील प्लांट के पैकेट प्लांट में रोजगार की मांग कर रहे हैं जब यह प्लांट नहीं खुला था तो इससे पहले जनसुनवाई हुई थी जिसमें रोजगार देने की बात कही थी अब प्लांट खुलने के बाद यहां पर स्थानीय मजदूरों को दरकिनार किया जा रहा है भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी मोरध्वज साहू ने बताया कि हम स्थानीय मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे यह गरीब आदिवासी परिवार है जो इस कारखाने से रोजगार की उम्मीद लगाए बैठे थे पूरे मामले से सांसद जी को फोन के माध्यम से अवगत कराया गए हैं और सभी मजदूर जल्द ही उनसे मिलने जाने वाले हैं।