बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर ठगी करने वाले 03 को पुलिस ने गिरफ्तार

by Kakajee News

महासमुंद। बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले 03 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर लोगों को बकाया बिल का भुगतान नहीं करने पर लाइन काटने की धमकी देते थे, और बिजली बिल पटाने के नाम पर एक हजार से लेकर 15 हजार तक कि रकम लेकर रसीद कार्यालय से लेने के बात कर नौ दो ग्यारह हो जाते थे।
महासमुंद क्षेत्र के दर्जनों गांव में जब इस तरह की घटना लगातार होने लगी तब लोगों ने बिजली विभाग में इसकी तफ्तीश की तो पूरा माजरा निकाल कर सामने आया। इसके बाद बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री पीआर वर्मा ने ग्राम केशवा, साल्हेभाठा, शेर, मोरधा, कनेकेरा, पचेड़ा और धनसुली के 16 लोगों से 75 हजार की ठगी की बात सामने आने पर थाना कोतवाली में FIR दर्ज कराया। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के द्वारा जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जाता था उसे ट्रेस कर मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिनका नाम लेखन निर्मलकर फिंगेश्वर, गणेश भोई और सुमन धीवर महासमुंद है। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 318(4), 319(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे और कितने ग्रामीण से इस तरह की ठगी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

Related Posts

Leave a Comment

21:38