07 लाख रुपए के इनामी नक्सली दंपत्ति ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, बीते 8 साल से एमएमसी क्षेत्र में थे सक्रिय

by Kakajee News

कबीरधाम। आज गुरुवार को कबीरधाम पुलिस के पास सात लाख रुपए के इनामी नक्सली दंपत्ति ने सरेंडर किया है। ये बीते 8 साल से एमएमसी जोन (मध्यप्रदेश- महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) क्षेत्र में सक्रिय थे। इस दोनों नक्सली के सरेंडर होने के बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली।

डीएसपी नक्सल ऑपरेशन संजय ध्रुव ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली रमेश उर्फ आटम गुड्डू (29 वर्ष), प्लाटून नंबर 01, एमएमसी जोन, जीआरबी डिवीजन कमेटी का सक्रिय सदस्य था। वहीं, उसकी पत्नी सविता उर्फ लच्छी पोयम (21 वर्ष) टांडा एरिया कमेटी की सदस्य के रूप में कार्यरत थी।

दोनों बीते 8 वर्षों से एमएमसी क्षेत्र में सक्रिय रहकर नक्सली गतिविधियों में संलग्न थे। वर्ष 2019 में थाना भोरमदेव क्षेत्रांतर्गत बकोदा जंगल में हुई मुठभेड़ में रमेश घायल भी हुआ था। संगठन में रहते हुए रमेश के पास 12 बोर बंदूक तथा सविता के पास 8 एमएम रायफल रही है।
आत्मसमर्पण का निर्णय उन्होंने संगठन में व्याप्त आंतरिक संघर्ष, अमानवीय व्यवहार, जंगल में कठिन जीवन से त्रस्त होकर लिया। आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत नक्सली दंपत्ति को तत्काल प्रत्येक को 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि (कुल 50 हजार) नगद प्रदान की गई है।

शासन की पुनर्वास नीति के अनुसार शीघ्र प्रदान की जाएंगी। अब तक जिला कबीरधाम में कुल 11 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं, जिनमें 10 इनामी नक्सली शामिल हैं।कबीरधाम पुलिस का यह अभियान आगे भी नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

Related Posts

Leave a Comment