अश्लील फ़ोटो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस की हत्थे, फोटो भेजता था लड़की के माता-पिता को, शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस

by Kakajee News

कोरबा। जिले की राजगामार पुलिस चौकी ने एक नाबालिग से संबंधित मामले में छेड़छाड़ और पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। 25 वर्षीय देवनारायण श्रीवास को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि किशोरी की फोटो उसे छेड़छाड़ करने के साथ उसे अश्लील रूप दिया गया और फिर इसे कई प्लेटफार्म पर वायरल किया गया। पीड़ित पक्ष को जानकारी मिली तो उसने पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई।

बताया जा रहा है कुछ दिनों रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोरकोमा गांव में एक पहाड़ी कोरवा कक्षा नवी के छात्र का अश्लील फोटो बनाकर एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला सामने आया था जहां युवक छात्रा का अश्लील फोटो बनाकर उसके माता-पिता को मोबाइल में भेजा था और उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था।

परिजनों ने इसकी शिकायत तत्काल रजगामार चौकी पुलिस से की। पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव में ही रहने वाले एक 25 वर्षीय देवनारायण नामक युवक अलग-अलग मोबाइल के नंबरों से उसकी बेटी का अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा था इसका विरोध करने पर वह सोशल मीडिया में वायरस करने की बात कहता था जब युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई।

बताया जा रहा है कि युवक पहले से ही छात्रा पर गलत नजर रखा हुआ था और छात्र जब भी स्कूल आती जाती तो उसका पीछा किया करता था। छात्रा ने इसका कई बार विरोध भी किया लेकिन युवक नहीं माना और छात्रा का अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा था

छात्रा युवक से बहुत परेशान था अपने माता-पिता से भी इस बात को नहीं बता पा रही थी जब युवक खुद छात्रा के माता-पिता के मोबाइल नंबर पर अश्लील फोटो भेजा तब परिजनों इसके शिकायत पुलिस से की।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया की शिकायत मिलते ही पुलिस तत्काल अपराध दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई थी जहां मुखबीर की सूचना पर युवक को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Posts

Leave a Comment