वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल से रायगढ़ वासियों को मिली अत्याधुनिक ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की सौगात, अत्याधुनिक ऑटोमेटेड ट्रैक में करेंगे रायगढ़वासी ड्राइविंग टेस्ट

by Kakajee News

 

रायगढ़:- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में परिवहन विभाग को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। स्थानीय विधायक और वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के अथक प्रयासों से रायगढ़ में अत्याधुनिक ऑटोमेटेड कम्प्यूटरीकृत ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस परियोजना के लिए 1.797 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, जो परिवहन सेवाओं में पारदर्शिता और दक्षता लाने में मील का पत्थर साबित होगा। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट मैनुअल पद्धति से खुले मैदानों में मौखिक रूप से लिए जाते हैं। इस प्रक्रिया में त्रुटियों की संभावना के साथ-साथ अनियमितता की सम्भावना रहती है। अत्याधुनिक ऑटोमेटेड ट्रैक निर्माण से आम जनता को लाभ मिलेगा । ऐसे ट्रैक में ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिरहित होगी।साथ साथ आवेदन कर्ताओं में योग्य उम्मीदवारों को समय पर लाइसेंस भी प्राप्त हो सकेगा।

Related Posts

Leave a Comment