अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की शाखा औघड़ की मड़ई में आयोजित नेत्र शिविर में निःशुल्क जांच से मिला 193 मरीजों को लाभ

by Kakajee News

औघड़ की मड़ई जिगना में प्रत्येक माह के 10, 20 और 30 तारीख को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

रायगढ़ ;- मानव सेवा के लिए समर्पित संस्था अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की बिहार राज्य स्थित जिगना शाखा औघड़ की मड़ई में 20 जून को आयोजित नेत्र जांच शिविर में निःशुल्क जांच से 193 मरीजों को लाभ मिला। ये मरीज आस पास ग्रामीण क्षेत्र से आए थे ।अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केंद्र में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में डा• संदीप शर्मा द्वारा सेवाएं दी गई। इस शिविर में 123 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। वही 76 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया। जांच के दौरान 27 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले। 42 मरीजों का चश्मा प्रधान कार्यालय अघोर गुरू पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा बनने के लिए प्रेषित किया गया। अगले नेत्र शिविर में इनका वितरण किया जाएगा। हर माह की 10 तारीख 20 तारीख 30 तारीख को निःशुल्क नेत्र शिविर जांच का आयोजन किया जाता है ।

होम्योपैथ शिविर में मिला 146 मरीजों को इलाज का लाभ

अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र औघड़ की मड़ई जिगना में 20 जून शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क होम्योपैथ शिविर में डा•आर•के मौर्य ने
146 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया ।

Related Posts

Leave a Comment