भष्टचार की भेंट चढ़ गई पाथवे, आठ लाख की पाथवे आठ माह भी नहीं टिकी, घरघोड़ा- पूरे प्रदेश में सबसे चर्चित रहने वाली घरघोड़ा

by Kakajee News

नगर पंचायत के नाम पर भष्टचार के कई कृतिमान है जिसका खामियाजा घरघोड़ा की जनता को भोगना पड़ रहा है ऐसा ही एक कारनामा एक ठेकेदार ने करके दिखाया है. जो की घरघोड़ा के वार्ड 7 में स्थित अंबेडकर चौक के आसपास के लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल नगर पंचायत के आधोसंरचना मद से डॉ भीमराव अंबेडकर चौक के पास लगभग 8 लाख रु की लागत से पाथवे का निर्माण कराया गया है, उक्त कार्य की निविदा पिछले वर्ष हुआ था और कुछ ही महीना पहले इसे बना कर तैयार किया गया है..अभी पाथवे को बने कुछ महीने नहीं हुआ है और पाथवे पूरी तरह से घास से भर गया है।

पाथवे चढ़ा घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार की भेंट
ठेकेदार ने पाथवे निर्माण मे बहुत ही घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया है, निर्माण में पहले जमीन को लेबल ना कर उस पर पर्याय मात्रा में बालू अन्य समाग्रियों से लेबल किए बिना ही निर्माण कर दिया गया जिसके कारण कुछ ही महीना में पूरा पाथवे घासों से भर गया है.. और धीरे-धीरे गंदगी और घास से पाथ वे पूरी तरीके से बर्बाद हो रहा है इससे स्पष्ट हो रहा है की देखा तो पाथवे घटिया निर्माण,लापरवाही व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है ।

झूला झूलने आए बच्चों को बन रहा है सांप बिच्छू का खतरा
हर रोज पाथवे पर आसपास के मोहल्ले के लोग बच्चों के साथ झूला झूलने आराम करने व समय बिताने आते हैं.. घास के करण पाथवे पर पानी और गंदगी बढ़ती जा रही है.जगह-जगह पर पानी भरना भी शुरू हो गया है.. बच्चे यहां सुबह शाम खेलने व झूला झूलने आते हैं बरसात के कारण सांप बिच्छू का खतरा भी बना हुआ है कभी भी कोई गंभीर घटना घट सकती है अगर कोई घटना घट गई तो जिम्मेदार कौन होगा। जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।

जांच कर कार्यवाही की जायेगी-सीएमओ
उक्त मामले को लेकर घरघोड़ा सीएमओ नीलेश केरकेट्टा ने कहा की निर्माण को लेकर शिकायत मिली है जांच कर निश्चित रूप से कार्यवाही की जायेगी।

Related Posts

Leave a Comment