करंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत,बारिश के कारण घर बिजली बोर्ड में आ रहा था करंट

by Kakajee News

कोरबा। शहर के सर्वमंगला नगर बरेठ मोहल्ला में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 12 वर्षीय बालिका को करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 7:30 बजे की है, जब बालिका ने लाइट बंद करने के लिए बटन दबाया और करंट की चपेट में आ गई। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता गोपाल निषाद ने बताया कि उनकी बेटी कर्म भारती स्कूल दुरपा कक्षा 6 वी में पढ़ती थी। मृतिका छात्रा के पिता गोपाल निषाद ने बताया कि उसकी बेटी रोज की तरह सुबह स्कूल जाने के लिए उठी और बिस्तर साफ करने के बाद कमरे के लाइट को बंद कर रही थी इस दौरान अचानक से चिल्लाने लगी जहां दौड़कर देखा तो वह चिपक गई थी किसी तरह उसे करंट से बाहर निकल गया और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

गोपाल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण घर के बोर्ड में करंट प्रवाहित हो रहा था जहां इसकी जानकारी उसे भी नहीं थी इस घटना के बाद लाइन को बंद किया गया। गोपाल ने बताया कि उसकी बेटी भूमि पढ़ने लिखने में बहुत होशियार थी और पढ़ने का उसे बहुत शौक था जब भी सुबह उठाती तो स्कूल जाने जल्दी से तैयार जाती थी। रोजी मजदूरी कर अपने बेटी को निजी स्कूलों में पढ़ रहा था। पढाई के साथ साथ अपने माँ के साथ घर पर हाथ बटाती थी वही अपने छोटे भाई से भी बहुत प्यार करती थी और उसे रील बनाने का भहुत शौक था उसने कुछ दिनों पहले ही एक रील बनाया था।

जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है। इस घटना से परिवार और आसपास के लोगों में शोक की लहर है। नियमित रूप से बिजली की तारों और उपकरणों की जांच करवाएं।बिजली के उपकरणों का उपयोग करते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें।

Related Posts

Leave a Comment