नदी में छलांग लगाकर ठेकेदार ने की आत्महत्या, आज सुबह डीडीआरएफ की टीम को मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

by Kakajee News

रायगढ़। शनिवार की दोपहर उफनती मांड नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले ठेकेदार का आज सुबह हाटी क्षेत्र में मिला। डीडीआरएफ की टीम ने शव को निकाला जिसके बाद शव को अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कल दोपहर 2 बजे के आसपास धरमजयगढ़ क्षेत्र के डोंगा घाट स्थित मांड नदी के पुल के पास एक स्कूटी और एक मोबाईल फोन लावारिश हालत में मिली। स्कूटी और मोबाइल धरमजयगढ़ के नीचे पारा निवासी संजय शर्मा का बताया जा रहा था और मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा आशंका जा रही थी कि किसी कारणवश संजय शर्मा ने नदी में छलांग लगा दी है। जिसके बाद से उसकी पतासाजी की जा रही थी। ठेकेदार के नदी में छलांग लगाने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के अलावा डीडीआरएफ की टीम उसकी पतासाजी में जुटी थी। इसी बीच आज स बह जानकारी मिली कि संजय शर्मा का शव घटना स्थल से 20 किलोमीटर दूर हाटी खड़गांव के पास मिला, जिसके बाद मृतक के शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment