सोशल मीडिया में तेजी से वाइरल हो रहा बाघ का फोटो और वीडियो, इस गाँव में लास्ट लोकेशन देखे जाने की बात आ रही सामने, लगातार की जा रही ट्रैकिंग…. पढ़िए पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीते कुछ दिनों से बाघ की दस्तक से छाल सहित लैलूंगा के कई गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। वन विभाग की टीम लगातार बाघ के पैरों के निशान को देखते हुए अलग-अलग टीम बनाकर बाघ का ट्रेकिंग किया जा रहा है। इसी बीच सोमवार की रात वाट्स्अप गु्रप में बाघ एक वायरल फोटो वायरल हो रहा जिसे लैलूंगा का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों पहले छाल रेंज में बाघ के पद्चिन्ह देखे जाने की सूचना के बाद वन विभाग में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसके बाद से अलग-अलग टीम बनाने के अलावा बाहर से एक टीम रायगढ़ बुलाकर बाघ के ट्रेकिंग किंग करने की बात कही जा रही थी। साथ ही जंगलों में ट्रैप कैमरे लगाने की भी बात सामने आई थी। इसी बीच लैलूंगा के भी जंगलों में उसी बाघ के पदचिन्ह मिलने की बात सामने आई थी। जिसके बाद से तमनार और लैलूगा रेंज से 19 लोगों की टीम बनाकर बाघ की ट्रेकिंग की जा रही थी जिसमें लैलूंगा, घरघोड़ा के एसडीओ, तमनार- लैलूंगा के दोनों रेंजर के अलावा वन विभाग की टीम शामिल थी।

बताया जा रहा था कि बाघ का लास्ट लोकेशन लैलूंगा गांव के तीन गांव के जंगलों में देखा गया था जिसमें गेरूपानी, कोंडकेल के अलावा एक अन्य गांव शामिल था। इसी बीच सोमवार की रात सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल होनें के बाद से एक बार फिर से चर्चा का माहौल गर्म हो गया कि बाघ का गांव के ग्रामीण ने देखा है और उसका फोटो भी क्लीक किया गया है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे फोटो के मुताबिक उस फोटो में आज की तारीफ अंकित है और उस फोन से लिये गए फोन का माॅडल भी अंकित है। इस लिहाज से अब यह चर्चा का दौर सोशल मीडिया में शुरू हो चुका है कि यह फोटो ओरिजनल है या फिर फेक फोटो, व्हाटसअप में जारी हुए फोटो में कई कमेंट आने के बाद भी यह क्लीयर नही हो पा रहा है कि यह फोटो सच या ही फिर फेक, फिलहाल विभागीय जांच होने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह फोटो वाकई सही या फिर जबरन किसी शख्स के द्वारा गुगल से फोटो निकालकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।

हालांकि वन विभाग ने अभी तक लैलूंगा क्षेत्र से वाइरल हो रहे बाघ के फोटो और वीडियो की पुष्टि नहीं की हैं और इसे अफवाह ही बताया जा रहा है।

Related Posts

Leave a Comment