दो सियार ने यहां जमकर मचाया आतंक, दर्जन भर अधिक लोगों को काटकर किया जख़्मी, अस्पताल में चल रहा उपचार

by Kakajee News

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जोगीसार इलाके में कल शाम उसे समय हड़कंप मच गया जब दो सियार गांव की रिहायसी बस्ती में आज धमके और लगातार ग्रामीण पर हमला करने लगे, हमले में लगभग दर्जन भर ग्रामीण घायल है जिन्हें निजी साधन से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है,, जानकारी के अनुसार दोनों सियार पागल हो गए हैं इसके बाद गांव की रिहायशी बस्ती में पहुंचकर ग्रामीणों पर हमला किया है सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है तो कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।

दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के जोगीसार गांव का है जहां पर कल शाम अंधेरा होने के बाद गांव की रिहाइसी बस्ती में जंगल से दो सियार पहुंच गए और लगातार ग्रामीण पर हमला करने लगे जिसमें दर्जन भर ग्रामीण जिसमें महिला और बच्चे भी हैं घायल हो गए,,सियार के द्वारा हमला करने की जानकारी मिलते ही वन अमला भी मौके पर पहुंचा पर सियार जंगल की ओर वापस लौट गया वहीं इस हमले से ग्रामीण काफी दहशत में है और सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां पर सभी का इलाज जारी है तो कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
ग्रामीण का मानना है कि वह दोनों सियार पागल हो गए हैं और रात का फायदा उठाकर गांव की बस्ती में पहुंचे और ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पहले सियार ने ग्रामीण पर हमला बोल दिया तो गांव के ही रहने वाले एक युवक पर तो सियार ने घर के अंदर सो रहे युवक पर भी हमला कर दिया है।फिलहाल जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है।

Related Posts

Leave a Comment