किसानों को नही मिल पा रहा खाद, तहसील कार्यालय के सामने किया चक्काजाम, लिखित आश्वासन के बाद शांत हुआ मामला

by Kakajee News

रायगढ़। जिले में किसानों को खाद नही मिल पा रहा है। इस समस्या को लेकर सोमवार की सुबह पुसौर ब्लाक के एक दर्जन से अधिक गांव के किसानों ने पुसौर तहसील कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया। तीन-चार दिनों में खाद की कमी को पूरा करने के लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुसौर ब्लाक के एक दर्जन से भी अधिक गांव के किसानों ने डीएपी और यूरिया खाद की कमी को लेकर सुबह 11 बजे से तहसील कार्यालय के सामने सड़क में उतरकर चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे इस मार्ग में चलने वाले वाहनों के पहिये पूरी तरह से थम गए थे। किसानों का आरोप है कि सोसायटी से उन्हें खाद नही मिल पा रही जबकि ब्लैक में हर गांव में खाद आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है। खाद की कमी होनें से उन्हें उनकी फसल नुकसान होनें का डरा बना हुआ है।
चक्काजाम कर रहे किसानों ने बताया कि इससे पहले उन्होंने पिछले दिनों पुसौर तहसीलदार को आवेदन देकर खाद की आपूर्ति की मांग की गई थी। इस दौरान मांग पूरी नही होनें पर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी गई थी। साथ ही रविवर को किसानों ने एक बैठक भी आयोजित की गई थी जिसमें क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।
चक्काजाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने गुरूवार तक खाद मिलने का लिखित आश्वासन दिया तब जाकर किसानों ने चक्काजाम आंदोलन समाप्त किया। उसके बाद ही इस मार्ग में वाहनों का परिचालन शुरू हो सका। किसानों ने यह भी कहा है कि अगर तीन-चार दिनो के भीतर उन्हें खाद नही मिल पाता है तो वे अलग-अलग जगह में फिर से चक्काजाम करने को बाध्य होगें।

Related Posts

Leave a Comment