सारंगढ़ बिलाईगढ़. जिले सहित आसपास के जिलों में बीती रात से लगातार भारी बारिश से उफान पर नदी नाले उफान पर आ गए हैं। भारी बारिश से जिले के बरमकेला ब्लाक के ग्राम विक्रमपाली के पास बड़ा हादसा टल गया, यहां नाले को पार करने के दौरान एक कार तिनके की तरह बह गई इस कार में सवार तीन लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए डूबती हुई कार से खुद कर बाहर निकले और बहते उफान से तैरकर बाहर निकल गए।
लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात
सारंगढ़-बिलाईगढ़। बीती रात से जारी भारी बारिश ने जिले की रफ्तार थाम दी है। कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं, तो वहीं सड़कों का अता-पता तक गायब हो गया है। जिले के बरमकेला ब्लॉक के विक्रमपाली के पास किकारी नाले में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
तेज बहाव में बही स्विफ्ट कार
उड़ीसा से आ रही एक स्विफ्ट कार में तीन लोग सवार थे। पानी पुल के ऊपर से बह रहा था, बावजूद इसके कार सवारों ने नाला पार करने की कोशिश की। लेकिन तेज बहाव में कार बेकाबू होकर बहने लगी, तेज रफ्तार से बह रहे पानी के कारण देखते ही देखते ये कार पानी में नाव की तरह बहने लगी। स्थिति को देखते हुए कार के भीतर बैठे तीन लोगों ने कार का सीसा खोलकर पानी में छलांग लगाकर अपनी अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। अगर इस दौरान थोड़ी देर की देरी भीकिसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकती थी।
प्रशासन ने जारी की चेतावनी
स्थानीय लोगों के मुताबिक, भारी बारिश से पुल-पुलिया डूब चुके हैं और कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नाले-नदियों के ऊपर से बहते पानी को पार करने की कोशिश न करें।
